By  
on  

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गन्दी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने जारी किया बयान, कहा- 'पोर्न और इरोटिका को मिस नहीं किया जाना चाहिए'

सोमवार रात को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने डिजिटल दुनिया में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया. अब, राज को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भायखला जेल भेज दिया है. राज की गिरफ्तारी के बाद गन्दी बात एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ ने वीडियो के जरिये बयान जारी किया है.  

मॉडल और एक्ट्रेस गहना ने इस मामले पर बात करते हुए कहा,'मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा है. नार्मल वीडियो थे जैसे एकता कपूर 'गंदी बात' बनाती हैं और न जाने कितनी फिल्में हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट होता हैं. इसमें फिर भी कम बोल्डनेस है. ऐसा कहना गलत है कि इतने वीडियो पाए गए, पहले ये देखा जाए कि वो पॉर्न हैं भी या नहीं. कोई भी ऐसा वीडियो हमारा पॉर्न की कैटगरी में नही आता है. सभी 18 साल से ऊपर के लोग पॉर्न और इरॉटिका में फर्क समझ सकते हैं. मुंबई पुलिस पर मुझे भरोसा है. चीजों को गलत न दिखाया जाए. सच दिखाया जाए. कुछ लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. नार्मल बोल्ड वीडियो है न कि पॉर्न है. शिल्पा शेट्टी का बार-बार नाम लिया जा रहा है. मेरी सभी से गुजारिश है कि इरॉटिका को पॉर्न से मिक्स न किया जाए.'

PeepingMoon Exclusive: पोर्नोग्राफी बिजनेस केस में पूनम पांडे ने राज कुंद्रा को बताया 'मास्टरमाइंड', बॉम्बे हाइकोर्ट में मामला कराया दर्ज

 

सफाई देते हुए गहना ने आगे कहा कि इरॉटिका और पॉर्न के बीच कंफ्यूजन की वजह से वो पांच महीने तक जेल में बंद थीं. वो बेहद बीमार भी हुईं. उनका फोन और लैपटॉप पुलिस ने जब्त कर लिया. उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. ऐसे में उनकी गुजारिश है कि सही बात दिखाई और बताई जाए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive