दो हफ्ते पहले करण जौहर ने पांच साल बाद निर्देशन में वापसी के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म का ऐलान किया था.
अब चूंकि लॉक डाउन खुल चुका है ऐसे में करण और रणवीर दिल्ली पहुंचे है, फिल्म की रेकी के लिए. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण ने रणवीर के साथ एक सेल्फी शेयर की है. फोटो में करण व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे है वहीं रणवीर गुची टी शर्ट में अपना स्वाग दिखाते नजर आये.
पीपिंगमून के सूत्रों ने बताया कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक क्रॉस-कल्चरल रोम-कॉम है जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी से पहले अपने प्रेमी के परिवार के साथ रहने का फैसला करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू हो सकती है और इसे 5-6 महीने के शेड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा.
रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और जया बच्चन रणवीर सिंह के माता- पिता के रूप में नजर आएंगे. वहीं शबाना आजमी भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी. जया पांच साल बाद पर्दे पर अभिनय करेंगी. आखिरी बार वह करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर के साथ 'की एंड का' में नजर आयी थी. अपने जमाने धर्मेंद्र और जया फिल्म 'चुपके चुपके' में साथ काम कर चुके हैं.