By  
on  

राज कुंद्रा केस में नाम जोड़ने को लेकर मीडिया हाउसेस पर भड़के मराठी एक्टर उमेश कामत, कहा- 'इससे मेरी इमेज बहुत बुरी तरह खराब हुई है'

अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस को जांच में कई सबूत मिले हैं.जिससे ये साफ होता जा रहा है कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों का बिजनेस करते थे. वहीं हाल ही में क्राइम ब्रांच को कई प्रोडक्शन हाउस से 70 वो वीडियोज मिली थे जो राज के पूर्व पीए उमेश कामत ने शूट किए थे. वहीं पूरे मामले पर कई मीडिया चैनल्स ने राज के पूर्व पीए उमेश कामत की जगह मराठी एक्टर उमेश कामत की फोटो चला दी. जिसके बाद मराठी एक्टर ने खुद सामने आकर ये क्लेरिफाई किया कि राज कुंद्रा केस से उनका कोई लेने देना नहीं है. साथ ही मराठी एक्टर ने मीडिया चैनल्स पर गुस्सा निकालते हुए उस घटना को गैर जिम्मेदाराना बताया.  

एक्टर उमेश कामत ने अपने ट्वीटर पर स्पष्ट किया कि मामले में नामित व्यक्ति वह नहीं है. उन्होंने फैक्ट्स की पुष्टि किए बिना चल रहे राज कुंद्रा मामले में अपनी तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करने के लिए मीडिया घरानों को भी फटकार लगाई. उमेश कामत ने कहा, 'आज, मैं गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता के एक बहुत ही अपमानजनक अनुभव से गुजरा. राज कुंद्रा मामले में एक उमेश कामत की कथित संलिप्तता की तलाश में, मेरा नाम कहीं से भी लापरवाही से उठाया गया और तथ्यों के सत्यापन के बिना मामले से जुड़ा.'

राज कुंद्रा केस में शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज पर प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'मामले का उनकी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umesh Kamat (@umesh.kamat)

उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि मीडिया को पता न चले लेकिन इस एक गैर-जिम्मेदाराना घटना ने मुझ बहुत मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ा. इससे मेरी इमेज एक दम खराब हो गई है. मेरी तस्वीरों को एक मीडिया एजेंसी द्वारा गैर-जिम्मेदाराना तरीके से इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद से मुझे और मेरे परिवार को लगातार कॉल्स आ रहे हैं. कुछ घंटे मेरे लिए बहुत दर्दनाक रहे . फैक्ट्स को बिना जांचे ऐसे अस्तेमाल करना बहुत गलत है. इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ है. मैं इस लापरवाही के लिए मीडिया एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा.'
(SourceL Twitter/Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive