फिल्म एडिटर अश्मित कुंदर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' से प्रोड्यूसर बने है और अब अश्मित अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमानें जा रहे है.
बता दें, अश्मित कुंदर, कोरिओग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के छोटे भाई है और फराह खान के देवर है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'तीस मार खान' की पटकथा शिरीष और अश्मित ने मिलकर लिखी थीं.
अश्मित फिल्म 'अगम' से एक्टिंग की दुनिया का रुख कर रहे है. फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री तारा अलीशा बेरी और रशियन एक्ट्रेस अनस्तासिया केली है. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इसकी पूरी शूटिंग उत्तेर प्रदेश के वाराणसी में हुई है.
अश्मित फिल्म में एक अघोरी तांत्रिक बाबा का किरदार निभा रहे है तो वहीं तारा अलीशा बेरी की बात करें तो वो अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की सौतेली बेटी है. तारा ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की थी. वीडियो में उनके साथ सिंगर शान भी थें, जिसे एरोस ने प्रोड्यूस किया था. तारा ने एक टीवी शो भी किया है.
पीपिंग मून से एक्सक्लुसिवली बात करते हुए अश्मित ने फिल्म से जुड़े अपने कुछ अनुभव शेयर किए.
फिल्म के बारे में कुछ बताइए
फिल्म में मेरे साथ तारा अलीशा बेरी और रशियन एक्ट्रेस अनस्तासिया केली है. मेरा किरदार एक तांत्रिक का है, जो बहुत ही अनोखा किरादर है.
किरदार के लिए किसी तरह की स्पेशल ट्रेनिंग ली
जी हां, मैं अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाना चाहता था इसलिए मैं तांत्रिको के पास गया, वहां मैंने उनसे बात की. उनके साथ कुछ समय बिताया, इसके बाद मुझे उनकी हर तरह की गतिविधियों के बारे में पता चला.
क्या किसी तरह की तांत्रिक शिक्षा ली
जी नहीं, मैंने (हसते हुए) किसी तरह की तांत्रिक शिक्षा नहीं ली
फिल्म का बजट कितना है
जी उसके बारे में तो आपको कुछ नहीं बता सकता, इसके बारे में तो आपको डायरेक्टर साहब बता सकते है.
पहली फिल्म और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हुई है, कैसा लग रहा है.
बहुत अच्छा लग रहा है. ये मेरी पहली फिल्म है और कैरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई यही इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.