By  
on  

'अगर मैं दिलचस्प किरदार नहीं निभाऊंगा तो बोर हो जाऊंगा': पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड के सबसे दमदार कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी को लेकर सुर्खियों में है. अपने केरियर में पंकज त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक किरदर निभाए है. 'मिजार्पुर' के कालीन भैया हो या 'सेक्रेड गेम्स' के सत्ता के भूखे गुरुजी जैसे निगेटिव किरदारों से लेकर 'बरेली की बर्फी', मसान जैसी फिल्मों में अपनी प्यारी भूमिकाओं तक, पंकज ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता है. हाल ही मे पंकज ने  आईएएनएस  के साथ की खास बातचीत में बताया कि वे कोई भी प्रोजेक्ट चुनने से पहले क्या चीज देखते हैं, 

पंकज कहते है कि, 'कोई भी प्रोजेक्ट चुनने से पहले मैं देखता हूं कि जेंडर संवेदनशीलता है या नहीं. मैं इसे संतुलन के लिए नहीं करता, यह एक संयोग है क्योंकि इसमें दक्षिण और उत्तरी ध्रुव जैसे पात्र हैं. साथ ही, अगर मैं मिमी या बरेली की बर्फी जैसे प्यारे किरदार नहीं निभाऊंगा तो मैं भी ऊब जाऊंगा.'

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी ने कहा- 'हमारी फिल्म है मिमि से मम्मी बनने का सफर'

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए, मैं थोड़ा बदलाव भी चाहता हूं. मैं जानबूझकर ऐसा नहीं करता. यह एक संयोग है कि मुझे ऐसी फिल्में करने और अलग-अलग रंगों से खेलने का मौका मिलता है.'
बता दें कि पंकज जल्द ही 'मिमी' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में कृति सेनन, सईं ताम्हनकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम किरदार में है. ये फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
(Source: IANS)

Recommended

PeepingMoon Exclusive