क्या आपको अक्षय कुमार की फिल्म 'सैनिक' याद है ? उस फिल्म में अक्षय एक फौजी बने थे और उसी फिल्म में एक हीरोइन थी जिसने अक्षय की बहन का किरदार निभाया था. ये हीरोइन थी फरहीन. फरहीन का फिल्म में वैसे तो साइड रोल था पर लोगों को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग पसंद आई बल्कि माधुरी दीक्षित से मिलता-जुलता चेहरा होने के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हो गई. फरहीन ने 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'सैनिक', 'नजर के सामने', 'फौज', 'दिल की बाजी' और 'आग का तूफान' जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया था. पर फिल्म अचानक ही फरहीन ने फिल्में छोड़ पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर अपना घर बसा लिया. वहीं अब फरहीद दोबारा से फिल्मों में कमबैक करना चाहती है. हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत के दौरान फरहीन नें फिल्मों में वापसी की इच्छा जाहिर की. वहीं इसी दौरान फरहीन ने ये भी बताया की उन्होंने भारतीय सीनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'बाजीगर'में शिल्पा शेट्टी के किरदार को क्यों मना कर दिया था.
दिल्ली की रहने वाली एक्ट्रेस कहती हैं, “मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और अगर मैं मुंबई में होती तो शायद मैं फिल्मों में काम करती रहती लेकिन अब मैं काम के लिए जर्नी करने के लिए तैयार हूं.' फरहीन ने ऐसे समय में फिल्मों के बजाय शादी को चुना जब उनका करियर टॉप पर था. वह कहती हैं, 'मैंने इतनी जल्दी घर बसाने के बारे में नहीं सोचा था लेकिन बस हो गया और उसके बाद मुझे लगा की बच्चों और परिवार को टाइम देना ज्यादा जरूरी है.'
फरहीन ने आगे कहा कि, 'मेरे अंदर अभी भी एक्टिंग का कीड़ा है. वो कभी नहीं मरा था. मैंने अपने पति मनोज से पूछा और उन्होंने मुझसे कहा कि आप अभी फ्री हैं और अपने लिए पूरा समय है तो मैं इंडस्ट्री में वापस आ गई हूं औक काम करना चाहती हूं.'
फरहीन ने इस दौरान बताया कि उन्हें ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी का किरदार उन्हें ऑफर हुआ था पर उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया. फरहीन कहती है, 'मुझे फिल्म में शिल्पा का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन साथ ही मुझे कमल हासन के साथ रोल ऑफर हुआ और उस वक्त लोग उनके साथ काम करने के लिए मर रहे थे. फिल्म शिवाजी गणेशन बैनर के तहत थी इसलिए मैंने उस फिल्म को ‘बाजीगर’ के बजाय चुना क्योंकि दोनों की डेट क्लैश हो रही थी तो मैं एक ही फिल्म चुन सकती थी.'
फरहीन आगे कहती है कि, 'मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं जो मेरी उम्र के अनुकूल हो और मेरे लिए इसे करने के लिए सहमत होने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. मैंने अपने मैनेजर को अपनी डिटेल्स दे दी है. मुझे यकीन है कि वह जानते है कि मेरे लिए सबसे अच्छा क्या है.'
.(Sourec: E Times)