By  
on  

Tokyo Olympic 2020: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा ने कहा- 'गर्व है'

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है. भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल देकर गर्व से सर ऊंचा कर दिया है. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता. इसी के साथ मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला बनीं. उनसे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था.

बॉलीवुड सितारे, स्पोर्ट्स पर्सन से लेकर पॉलिटिशियन मीराबाई चानू की इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं. 

(Source: Twitter/InstagraM) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive