24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर अजय देवगन ने भी अपने पिता वीरू देवगन के लिए एक खास नोट लिखा है और साथ ही एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. अपने पिता के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक ख़ास नोट लिखा है.
इस नोट में अजय देवगन ने लिखा है कि, इस खास मौके पर अपने पिता (वीरू देवगन) को सैल्यूट करता हूं. मैं खुशनसीब था जो जिंदगी और करियर की सीख उनसे लेने का मौका मिला. इस अनमोल तोहफ़े को मैं हमेशा सम्मान के साथ अपने पास रखूंगा. #गुरुपूर्णिमा'
Saluting my father (Veeru Devgn), my Guru, on this auspicious day. I was fortunate to get my life and career lessons from him. A valued gift that I carry with me like a badge of honour#GuruPurnima pic.twitter.com/LSezBZclhE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 24, 2021
इससे पहले भी अजय अपने पिता को सोशल मीडिया पर याद करते रहे हैं. पिछले महीने उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा था, मैं आपको हर दिन मिस करता हूं. आज और ज्यादा कर रहा हूं. आपके जाने के बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रही.
बता दें कि वीरू देवगन का निधन मई 2019 में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था. वो 85 साल के थे. वीरू बॉलीवुड के सबसे पुराने एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन में से एक थे. वीरू देवगन ने सत्ते पे सत्ता, स्वर्ग से सुंदर, दस नंबरी, मिस्टर नटवरलाल, क्रांति, राम तेरी गंगा मैली, आखिरी रास्ता, मिस्टर इंडिया, फूल और कांटे, इश्क जैसी 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में अपना योगदान दिया था.
(Source: Instagram/Twitter)