फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज में चाहे जितने भी रोड़े क्यों न अटकाए जा रहे हों, लेकिन फिर भी संजय लीला भंसाली ने फिल्म को लेकर अपनी आस नहीं छोड़ी है. इतनी मुसीबतों के बाद भी फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं देखी जा रही है. हाल ही में शाहिद कपूर को फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने अपने 'पद्मावती' अवतार को जमकर प्रमोट किया.
अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के किरदार के साथ-साथ महारावल रतन सिंह के किरदार से भी राजपूती आन -बान और शान का पूरा-पूरा परिचय मिल रहा है. फिल्म के प्रमोशन क लिए हाल ही में शाहिद ने एक रेडिओ इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने पद्मावती को लेकर कई राज खोले.
उन्होंने बताया कि 'फिल्म के लिए मुझे दाढ़ी मूंछ बढ़ाने के लिए कहा गया था. मुझे लगा था कि डेढ़ महीने में मेरी दाढ़ी मूंछ उग जायेगी, लेकिन 3-4 महीने लग गए. वहीं फिल्म की शूटिंग से पहले तैयार होने के लिए मुझे एक दो घंटे रोजाना देने पड़ते थे.'
शाहिद ने इस इंटरव्यू में बताया कि 'मेरे लिए ये बहुत ही स्पेशल फिल्म है और इसकी रिलीज के लिए दो हफ़्तों तक रुकना बहुत मुश्किल है. यह फिल्म हिन्दुस्तान के लिए बहुत ख़ास होगी क्योंकि जिस तरह से मेवाड़ और चित्तौड़ को फिल्म में दर्शाया गया है, वो बहुत अलग है और संजय सर ने जैसे इस फिल्म को बनाया है वो देखकर आप ये बात समझ सकते हैं. हम सभी ने इस फिल्म को अपना खून और पसीना दिया है और हम सबकी कड़ी मेहनत के बाद ये जल्द ही रिलीज होने को तैयार है.'
शाहिद ने ये भी बताया कि पहले फिल्म को 3डी में नहीं बनाया जानेवाला था, लेकिन फिल्म बनने के बाद उसका 3डी का प्लान आया. फिल्म का ट्रेलर 3डी में देखकर मुझे बेहद ख़ुशी हुई है. इस फिल्म में भारत की सभ्यता को 3डी में दिखाया गया, जो कि काबिल ऐ तारीफ़ है.