By  
on  

मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा राज कुंद्रा हॉटशॉट्स एप के विज्ञापन पर खर्च करते थे लाखों रुपये, मोबाइल फ़ोन से पेमेंट डिटेल्स की जानकारी आयी बाहर ?

 राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. आज पोर्नोग्राफी मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. एक लीडिंग डेली की नयी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच को इस बात की जानकारी मिली है कि राज ने लीडिंग पोर्न वेबसाइटों पर अपने हॉटशॉट्स एप  के एडवर्टाइजमेंट पर लाखों रुपये खर्च किए. रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर्स ने दावा किया कि उन्हें राज के फ़ोन से ढेर सारे इमेल्स मिले है जिससे साबित होता कि वह भारत से ऐप को ऑपरेट कर रहे थे और एक कंपनी को ईमेल भेजे जो लीडिंग पोर्न वेबसाइटों पर एड देने में सहायता करती है.

एक अफसर ने वेबसाइट से बातचीत में बताया, 'साइबर फोरेंसिक की मदद से हमने राज के फोन से ईमेल निकाले हैं. उन्हें [email protected] से एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म ट्रैफिक जंकी पर भेजा गया था. बाकी की डीटेल्स में Kenrin Limited के इन्वोइसेज का खुलासा हुआ. कथित तौर पर जांच एजेंसी ने पाया कि एडवरटाइजमेंट रेड ट्यूब मोबाइल, यू पोर्न मोबाइल और फ्रॉन जैसी वेबसाइटों पर पब्लिश किए गए थे.

PeepingMoon Exclusive: राज कुंद्रा से अकेले में बात करना चाहती थी शिल्पा शेट्टी, कथित तौर पर क्राइम ब्रांच से मांगे थे तीन मिनट

अफसर ने कहा, 'हमें लगभग 8 से 10 लाख रुपये के चालान मिले हैं. शुरुआती जांच से पता चला कि वह हॉटशॉट्स के एड के लिए प्रति पोर्न वेबसाइट को 1 से 1.5 लाख रुपये का भुगतान करता था.' रिमांड एप्लिकेशन में लिखा है, 'सह-आरोपी रयान थोर्प से पूछताछ के दौरान, हमें पता चला है कि अगस्त से दिसंबर 2020 तक हॉटशॉट्स ऐप में लगभग 158,057 डॉलर (R1,17,64, 886) जमा किए गए हैं.'

कथित तौर पर  क्राइम ब्रांच ने राज के कुछ बैंक एकाउंट्स को भी सील कर दिया, क्योंकि उनकी कंपनी के एक एकाउंटेंट, जो इस मामले में एक गवाह भी है, उन्होनें एक बयान में कहा कि हॉटशॉट्स का रेवेन्यू एप्पल और Google से आया था. लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, राज और रयान थोर्प के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप में हॉटशॉट्स से संबंधित चालान और फिल्मों, भुगतान और मीटिंग्स से संबंधित जानकारी थी. जांच अधिकारी ने कहा, 'अब यह एस्टेब्लिश्ड हो गया है कि हॉटशॉट्स मुंबई से कुंद्रा द्वारा चलाए जा रहा था और कानून लागू करने वाली एजेंसियों से बचने के लिए प्रदीप बख्शी सिर्फ उनका डमी है.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive