हाल ही में टी-सीरीज ने अपनी 2018 आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में मार्च में आने वाली अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर 'रेड' के से दिसंबर में 'केदारनाथ' तक सभी का नाम शामिल है. कुछ महीनों पहले टी-सीरीज ने घोषणा की थी कि अक्षय कुमार की नई फिल्म 'मुगल' आने वाली है. पर अब गुलशन कुमार पर बायोपिक के बारे में टी-सीरीज की लिस्ट में कोई जिक्र नहीं किया है.
वहीं ट्रेड मैगजीन ने भी हाल ही में एक ब्लाइंड आर्टिकल लिखा था जिसमें ये जिक्र किया गया था कि एक बड़े स्टार ने फिल्म 'मुगल' को छोड़ दिया है. क्योंकि 2018 में इस स्टार के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं.
अब टी-सीरीज की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'मुगल' का नाम ना होना और मैगजीन में ऐसा ब्लाइंड आर्टिकल आने से ये कयास लगाया जा रहा है कि अक्षय अब इस फिल्म से किनारा कर रहे हैं. दरअसल 2018 में अक्षय के पास 'पैडमैन, 2.0, गोल्ड जैसी बड़ी फिल्में हैं.
आपको बता दें कि जब मार्च में इसकी घोषणा हुई थी तो फिल्म 'सौगंध' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी पहली फिल्म के साथ ही मेरा उनसे नाता शुरू हो गया था. वह संगीत के बादशाह थे. अब जानिए उनकी कहानी, मुगल : द गुलशन कुमार स्टोरी'.
https://twitter.com/akshaykumar/status/841861776497074176
ऐसी खबरों से बॉलीवुड बाजार गर्म था कि 'मुगलः द गुलशन कुमार स्टोरी' नाम से बन रही इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के निर्देशक सुभाष कपूर करेंगे, वहीं इसका निर्माण गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार करेंगे. अक्षय कुमार, टी-सीरीज, दिव्या खोसला कुमार, तुलसी कुमार ने ट्विटर पर फिल्म की घोषणा भी की थी.