By  
on  

बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन श्यामा का निधन

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस श्यामा का मंगलवार को निधन हो गया. श्यामा का फ्यूनरल 2.30 बजे मरीन लाइन्स में होगा. श्यामा के निधन की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

श्यामा का असली नाम खर्शीद अख्तर था. इन्‍होंने सिनेमैटोग्राफर फली मिस्‍त्री से 1953 में शादी की थी. श्यामा के दो बेटे और एक बेटी है. मिस्त्री का निधन 1979 में हो गया था. श्यामा ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से कईयों को अपना कायल बनाया था. फिल्म ‘आर पार’ (1954), ‘बरसात की रात’ (1960, और ‘तराना’ जैसी फिल्मों से श्यामा ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थीं.

श्यामा का जन्म 7 जून, 1935 में ब्रिटिश इंडिया के लाहौर में हुआ था. मुंबई आकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा जहां से उन्हें बेशुमार सफलता हासिल हुई.

भारत में श्यामा 1950 और 1960 के दशक की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक थीं. लेकिन आज उन्होंने सपनी जिंदगी के इस सफर को अंत करते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive