पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के दो हफ्ते बाद शिल्पा शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए शिल्पा कि उन्हें मुंबई पुलिस और भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. एक्ट्रेस ने दो बच्चो की मां होने के नाते उनके और उनके परिवार की प्रायवेसी का थोड़ा ध्यान रखा जाए.
शिल्पा ने अपने बयान में लिखा, 'पिछले कुछ दिन मेरे लिए हर तरह से चुनौती भरे रहे हैं। कई तरह के आरोप लगे और अफ़वाहें भी फैलीं. ना सिर्फ़ मीडिया बल्कि कुछ शुभचिंतकों की ओर से मेरे ऊपर कई अनचाहे लांछन लगाये गये. बहुत ट्रोलिंग की गयी. सवाल पूछे गये. सिर्फ़ मुझसे नहीं, मेरे परिवार से भी. मेरा जवाब... मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और ऐसा करूंगी भी नहीं, क्योंकि केस अभी न्यायालय के विचाराधीन है. इसलिए मेरी ओर से झूठे कोट्स बंद कीजिए.अपने फलसफे को दोहराते हुए, सेलिब्रेटी होने के नाते- कभी शिकायत मत करो, कभी एक्सप्लेन मत करो. मैं बस इतना कहूंगी कि जांच चल रही है, मेरा मुबई पुलिस और न्याय व्यवस्था में पूरा यक़ीन है.
एक्ट्रेस ने बयान में आगे लिखा, 'परिवार के तौर पर हम क़ानून में उपलब्ध सारे उपाय कर रहे हैं लेकिन, तब तक मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि अधपकी सूचनाओं की पुष्टि के बिना कमेंट मत कीजए. मैं क़ानून को मानने वाली गौरवान्वित भारतीय हूं और पिछले 29 सालों से कड़ी मेहनत कर रही हूं. इन मुश्किल घड़ियों में मैं आपसे अपने और अपने परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करने की गुज़ारिश करती हूं. सत्यमेव जयते.'
बता दें, राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार किया था. 20 जुलाई को कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया गया था. फिलहाल राज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. इस बीच राज कुंद्रा के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में ज़मानत के लिए याचिका डाली थी, जिस पर सुनवाई चल रही है.