बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जिसमें उनकी अनकही कहानी फैंस को देखने को मिलने वाली है. वहीं हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की सच्ची कहानी पर आधारित अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' से एक बीटीएस वीडियो जारी किया है.
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आने वाली फिल्म की पूरी टीम के रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन की गहराई से जानकारी दी गई है. बत्रा परिवार का दौरा करना, इंटेंसिव आर्मी ट्रेनिंग, आकर्षक किस्से सुनना और कर्नल संजीव जामवाल से ट्रेनिंग लेना जो कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ तैनात थे, सिद्धार्थ को प्रत्येक कैरेक्टर को चुनना था और उसका पालन करना था. इस प्रोसेस में खून, पसीना और आंसू थे जो शेरशाह की दहाड़ में चले गए और इस फिल्म को देखने का इंतजार बस कुछ ही दिन दूर है.
Much love and power to the entire team of Shershaah who put in the sweat & tears to make this special film even more special and rewarding for us!https://t.co/mjIHsyJyjN#ShershaahOnPrime releases on 12th August only on @PrimeVideoIN.#Shershaah @advani_kiara @vishnu_dir
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 3, 2021
बता दें कि, यह मोस्ट अवेटेड वार ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह साल का सबसे बड़ा बॉलीवुड वार ड्रामा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
शेरशाह, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित पराक्रम, प्रेम और बलिदान की कहानी है. फिल्म उनके शौर्य को सेलीब्रेट करती है, और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है. अपने कोडनेम 'शेरशाह' के प्रति ईमानदार रहते हुए, कैप्टन बत्रा की बहादुरी और अंतिम बलिदान ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
(Source: Twitter/Youtube)