बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्मों में डेब्यू को तैयार हैं. ये दोनों स्टार्स करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. यह फिल्म मराठी भाषा की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का रीमेक होगी.
करण जौहर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी किया. यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी.
https://twitter.com/karanjohar/status/930760313837780994
करण ने दूसरा पोस्टर भी ट्विटर पर जारी किया. इस पोस्टर के साथ जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म के पोस्टर में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की तरह हूबहू दिख रही हैं.
https://twitter.com/karanjohar/status/930764306450231297
https://twitter.com/karanjohar/status/930767797902131200
हाल ही में जाह्नवी के डेब्यू के बारे में बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा था कि वह काफी उत्साहित हैं कि उनकी बेटी जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी. श्रीदेवी ने यह भी कहा कि वह अपनी बेटी को फिल्मों में काम करने की टिप्स देती रहेंगी लेकिन साथ ही वह यह भी चाहती हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद ही बनाएं.
https://www.instagram.com/p/BbgstUTAlP_/?taken-by=karanjohar
ऐसा कहा जा रहा है कि जाह्नवी और ईशान की डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान कर रहे हैं. फिल्म की पूरी कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर होगी, जबकि सैराट महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. फिल्म में ऑनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है. यही वजह है कि फिल्म की कहानी को हरियाणा शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं.