By  
on  

शाहरुख खान स्टारर 'पठान' में हुई आशुतोष राणा की एंट्री, अपने 'वॉर' किरदार को निभाएंगे दोबारा ?

बॉलीवुड में किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. वही फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म में आशुतोष राणा एंट्री हो चुकी है. खबरों के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में शाहरुख खान एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ऑफिसर का रोल निभाएंगे. वहीं डिंपल कपाड़िया भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी की हेड होगी. वहीं खबर है कि इस 'रॉ रोस्टर' में आशुतोष की एंट्री हो गई है. आशुतोष राणा जासूसी थ्रिलर में एक सीनियर रॉ ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. बता दें कि, फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है. 

एक लीडिंग वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक, 'आशुतोष ने रितिक रोशन की वॉर (2019) में रॉ के ज्वाइन सेक्रेटरी कर्नल सुनील लूथरा की भूमिका निभाई थी. यह आदित्य और सिद्धार्थ का आइडिया था कि आशुतोष एक्शन थ्रिलर पठान में अपनी भूमिका को दोबारा दोराएं. आशुतोष ने कुछ दिनों पहले अंधेरी के यशराज स्टूडियो में शाहरुख और डिंपल के साथ कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की थी. ऐसा सुनने में आ रहा है कि डिंपल और आशुतोष के किरदार उस मिशन का मास्टरमाइंड होंगे जिसमें वो साथ में मिलकर जॉन के साथ भिड़ेंगे. जॉन फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं'

शाहरुख खान की शर्टलेस फोटोशूट ने मचाया धमाल, किंग खान का अंदाज देख फैंस ने कहा- 'फाइनली इंस्टाग्राम पर लगी आग'

रिपोर्ट्स के मुताबित बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के साथ, आदित्य ... डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा के कैरेक्टर को सीनियर रॉ अधिकारियों के रूप में जगह देना चाहते हैं, जो YRF की अपकमिंग स्पाई फ्रैंचाइज़ी में भी दिखेंगे.  

ये भी बता दें कि, पहले खबरे आई थी कि आदित्य,शाहरुख की 'पठान' के लिए हाई एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने के लिए चार एक्शन निर्देशकों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि निर्देशक-निर्माता की जोड़ी ने अभी तक बाकी स्टंट कॉर्डिनेटर्स को फाइनलाइज नहीं किया है, दक्षिण अफ्रीकी स्टंट आर्टिस्ट क्रेग मैकरे पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं. अलग- अलग स्टंट मास्टर्स को फिल्म में लेने के पीछे कारण है कि फिल्म में दिखाए जानेवाले स्टंट को बड़े लेवल पर दिखाया जा सके. आदित्य और मनीष अगस्त में यूरोप शेड्यूल प्लान करना चाहते है लेकिन ट्रेवल रेस्ट्रिक्शन्स हटने के बाद ही यह मुमकिन है. मेकर्स दो विकल्प के बीच फंसे हुए हैं. या तो वो स्टंट एक्सपर्ट्स को भारत लेकर आएंगे या फिर विदेश में जाकर इसकी शूटिंग होगी. 

(Source: Midday)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive