कल शाम को दिल्ली में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के लिए पूरी टीम दिल्ली पहुंची थी. ट्रेलर रिलीज के बाद हर तरफ लारा दत्ता के चर्चे हो रहे हैं. इसकी वजह उनका किरदार है, जिसे देख सभी हैरान हो गए. दरअसल, फिल्म में लारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस हैरान रह गए एयर मेकअप आर्टिस्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग करने लगे.
OMG this is #LaraDutta our Miss Universe.. she nailed it.. looking forward for this movie..
#BellBottomTrailer pic.twitter.com/56xyul28d6— Aishwarya Muraleedharan (@Aishwar46954977) August 3, 2021
OMG is she #LaraDutta ?? unrecognizable... next level makeup.. the makeup artist deserves an award for this outstanding work.. pic.twitter.com/iuE32y5E50
— ️⋆ ★⭒☆ (@ohnadaanparinde) August 3, 2021
Lara Dutta nailed it #LaraDutta pic.twitter.com/Cr57AirFCb
— Nigamananda Sahu (@Nigamsahu137) August 3, 2021
हालांकि, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लारा ने बताया कि वह फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. मीडिया से अपने किरदार के बारे में पता करने के बाद एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर कोई इसका पता लगा लेगा तो मैं उनके परिवार के सभी सदस्यों को सिनेमाघरों में मुफ्त में ले जाऊंगी.'
इसके बाद उन्होंने कहा, 'ठीक है, आपने मुझे ट्रेलर में देखा. फिल्म में मैं श्रीमती इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हूं. वह मैं हूं. यह सब एक कॉल था और उन्होंने कहा कि लारा यह फिल्म बनाई जा रही है और हम इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. इससे पहले कि मैं स्क्रिप्ट सुनती, बस इतना ही हो गया. लेकिन हां, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, जो एक आइकोनिक फिगर है तो निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी होती है.'
'बेल बॉटम' में अक्षय अंडरकवर अधिकारी की भूमिका में है. फिल्म को अब 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे है.
(Source: Twitter)