अक्षय कुमार स्टारर और डायरेक्टर रंजीत तिवारी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' में 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली. अक्षय ने मंगलवार को अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं कोरोना काल में काफी समय बाद सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है. वहीं बेल बॉटम के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने बचपन के एक किस्से को शेयर किया. अक्षय कुमार ने खुलासा किया की वे भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म को ब्लैक में टिकट लेकर देखा था. अपने बचपन की दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि उन्हें किस हद तक सिनेमा से प्यार है.
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी को सिनेमाघर में ब्लैक में टिकट खरीदकर देखी थी. अक्षय कुमार ने कहते है कि, 'दिल्ली के थियेटर्स से मेरी कई सारी यादें जुड़ी हैं. चांदनी चौक में मेरा जन्म हुआ. वहीं कई सारे थियेटर्स हैं जिसमें डिलाइट सिनेमा भी है. वहां मैंने कई सारी फिल्में देखी हैं. मुझे याद है कि अमर अकबर एंथनी के लिए लिए मैंने ब्लैक में टिकट खरीदी थी. उस दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी. मैं हर हाल में ये फिल्म देखना चाहता था.'
अक्षय ने आगे बताया कि, ''सिनेमा लवर होने के नाते, मेरे लिए फिल्म देखना बेहद जरूरी था. मेरे घर के पास वाले थियेटर पर मुझे टिकट नहीं मिली. इसलिए मुझे अमर अकबर एंथनी देखने के लिए अंबा सिनेमा जाना पड़ा. वहां मैंने ब्लैक में टिकट लेकर ये फिल्म देखी. कुछ फिल्में हमेशा आपकी यादों में जिंदा रहती है. अमर अकबर एंथनी भी उन्हीं फिल्मों में से एक है.'
वहीं बता दें कि, हाल ही में लॉन्च हुए बेल बॉटम के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म जासूसी बेस्ड है. इसकी कहानी 80 के दशक की है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसमें अभिनेता चेस प्लेयर हैं जो गाना सिखाता है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ उसे जर्मन बोलना भी आता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं.
(Source: Instagram)