आमिर खान हाल ही में भारत के नोर्थ के क्षेत्रों में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग की. लोकल अधिकारियों की मदद से एक्टर को कारगिल में बिना किसी परेशानी के शूटिंग का अनुभव अच्छा रहा. वहीं अब आमिर, फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और महावीर जैन के साथ मिलकर कश्मीर को इंडियन्स फिल्ममेकर्स के लिए फेवरेट शूटिंग फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाने के लिए एक नई फिल्म पॉलिसी लॉन्च करेंगे.
इसी कड़ी नें आमिर खान, राजकुमार हिरानी और महावीर जैन जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी कल 5 अगस्त,21 को श्रीनगर में कश्मीर को एक फेवरेट शूटिंग फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाने के लिए एक नई फिल्म पॉलिसी को लॉन्च करेंगे.
Met renowned film actor Aamir Khan and Kiran Rao today. We discussed new film policy of J&K, which will be released shortly. The discussion also focused on reviving J&K glory in Bollywood and making it a favourite film shooting destination. pic.twitter.com/SLg7pUer2W
— Manoj Sinha (@manojsinha_) July 31, 2021
इससे पहले....इस पहल में आमिर, फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और महावीर जैन के साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने साथ दिया है. इससे पहले इम्तियाज अली, नितेश तिवारी, दिनेश विजान, एकता कपूर, अश्विनी अय्यर तिवारी, संजय त्रिपाठी जैसे फिल्ममेकर्स का एक डेलिगेशन प्रोड्युसर महावीर जैन के नेतृत्व में मुंबई में मनोज सिन्हा और राज्यपाल के प्रधान सचिव, नीतीशवार से मुलाकात कर इस पूरी पॉलिसी के लिए अपने सुझाव दिए थे. यह न्यू फिल्म पॉलिसी जम्मू और कश्मीर में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए है.