By  
on  

घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने के बाद यो यो हनी सिंह की पत्नी ने मांगा 10 करोड़ का मुआवजा, जानवरो की तरह बर्ताव करने का लगाया आरोप

3 अगस्त को इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाख‍िल की. शिकायत में शालिनी ने प्रोटेक्‍शन ऑफ वीमन फ्रॉम डोमेस्‍ट‍िक वॉयलेंस ऐक्‍ट के तहत पति हिरदेश सिंह और अपने ससुराल वालों के ख‍िलाफ श‍िकायत की थी. शालिनी ने ससुराल वालों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़‍ित करने के आरोप हैं.

अब खबर आ रही है कि शालिनी ने इसके लिए रैपर पति से 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है. शालिनी का आरोप है कि पिछले कुछ सालों में हनी ने उसे कई बार पीटा है. शालिनी ने आगे आरोप लगाया कि शारीरिक नुकसान की धमकियों के कारण वह डर के साए में रहती थी. अपनी याचिका में, शालिनी के वकील संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जी जी कश्यप ने कथित तौर पर कहा, 'मानसिक उत्पीड़न और उस पर लंबे समय से थोपी गई क्रूरता के कारण, वह डिप्रेशन में थी और मेडिकल हेल्प मांगी. 

'जी न्‍यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी के वकील ने मेट्रोपॉलिन मजिस्‍ट्रेट तानिया सिंह के सिंगर हनी सिंह को जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा गया है कि वह नोएडा में जॉइंट प्रॉपर्टी को बेचने या उसमें किसी और को शामिल नहीं करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पत्नी शलिनी की जूलरी को भी न छूने के निर्देश दिए गए हैं.

(Source: PTI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive