अक्षय कुमार स्टारर और डायरेक्टर रंजीत तिवारी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' में 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली. अक्षय ने मंगलवार (3 अगस्त) को अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं कोरोना काल में काफी समय बाद सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है. वहीं फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से चारों ओर इसकी जबरदस्त चर्चा है. ट्रेलर के बाद से फैंस का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर डबल हो गया है. फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में ऑंडियंस को एंटरटेन करेंगी.
ट्रेलर के बाद साथ मेकर्स ने फिल्म के पहले ट्रैक 'धूम तारा' का ऑडियो आउट कर दिया है. इसने फिल्म के डिफरेंट मूड और वाइब को सेट किया है. सॉन्ग ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है और सॉन्ग के आउट होने के बाद से फैंस अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' के फर्स्ट सॉन्ग 'धूम तारा' के रेट्रो साउंड और थम्पिंग बीट्स की काफी तारीफ कर रहे है. गाने का ऑडियो सारेगामा पर रिलीज हुआ है. गाने को ज़ारा खान ने गाया है और ग्रूवी नंबर तनिष्क बागची और ज़ारा खान ने कंपोज़ किया है. 80 के दशक माहौल की झलक दिखाता ये गाना आपकी प्लेलिस्ट में हिट होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
कहानी से लेकर किरदार साथ में सुपरस्टार अक्षय कुमार, 'बेल बॉटम' ट्रेलर की यह 5 बातें बनाती हैं इसे पोस्ट पैंडेमिक परफेक्ट फिल्म
वहीं बता दें कि, हाल ही में लॉन्च हुए बेल बॉटम के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म जासूसी बेस्ड है. इसकी कहानी 80 के दशक की है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसमें अभिनेता चेस प्लेयर हैं जो गाना सिखाता है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ उसे जर्मन बोलना भी आता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं.