By  
on  

फ‍िल्म 'पद्मावती' का पोस्‍टर ट्वीट कर विवाद में फंसी पुणे पुलिस

विवादों में घिरी फ‍िल्म 'पद्मावती' के एक पोस्टर ट्वीट के बाद पुणे पुलिस भी विवादों में आ गई है पुणे पुलिस की तरफ से फिल्म 'पद्मावती' का एक पोस्टर ट्वीट किया गया जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनेता शाहिद कपूर को साफा पहना रही है.

इस पोस्टर को पुणे पुलिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया और लिखा "A good wife never let's her husband Drive the bike without helmet #Ekdilekjan" ट्वीट के मकसत था दो पहिया चलाने वाले चालको को इस फिल्म के पोस्टर के माध्यम से जागरूक करना कि बिना हेलमेट गाड़ी न चलाए.

लेकिन देश भर में बढ़ते विवाद को देख और ट्विटर पर आपत्तिजनक प्रितिक्रिया के बाद पुणे पुलिस ने यह ट्वीट आनफनान में डिलीट कर दिया.

पुणे के ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी  शेषराव सूर्यवंशी ने इस विवाद पर पूछा तो उन्होंने कहा हमें नही पता किसने ट्वीट किया एक प्राइवेट फर्म है जिसे ट्विटर हैंडल का काम दिया गया है इन्होंने अच्छा लगा जागरूकता के हिसाब से तो ट्वीट कर दिया हा यह सच है कि ट्वीट किया गया है लेकिन अब इस विवादित पोस्टर व ट्वीट को हमने हटा दिया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive