By  
on  

क्या आप जानते हैं कि 'शेरशाह' की इंस्पायरिंग कहानी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ही धर्मा प्रोडक्शन में लेकर आए थे?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जिसमें उनकी अनकही कहानी फैंस को देखने को मिलने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियन्स का बेशुमार प्यार मिला है. कैप्टन विक्रम बत्रा की इंस्पायरिंग कहानी को पर्दे पर जीने वाले सिद्धार्थ का ऑनस्क्रीन अनुभव बनने तक का सफऱ काफी दिलचस्प था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ही वे शख्स थे जिन्होंने इस कहानी को धर्मा प्रोडक्शंस तक पहुंचाया. 

कुछ साल पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा से मिले और विक्रम बत्रा की यात्रा और बलिदान से बहुत इंस्पायर्ड हुए थे. उनके पास स्क्रीन पर बताई जा रही कहानी को जन-जन तक पहुंचाने का विजन था.

'शेरशाह' स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्रेजी फैन का किस्सा किया शेयर, बताया- 'अपना इस्तेमाल किया हुआ तकिया इस उम्मीद से भेजा था कि मैं भी उस पर सोएंगे

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस प्रोजेक्ट को लीड किया और इसे धर्मा प्रोडक्शंस में ले गए, जो इस  इनक्रेडिबल कहानी को बनाने के लिए तुरंत बोर्ड पर आ गए.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए इस अच्छे विचार की शुरुआत से लेकर अब तक इस शानदार जर्नी को दुनिया के साथ शेयर करने तक का सफर 5 साल का लंबा रहा है.
(Source: Agencies) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive