पिछले महीने फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने इंडिगो ग्राउंड स्टाफ के साथ एक विवाद में फंस गए थे. रायपुर से मुंबई से यात्रा के दौरान 30 वर्षीय आदित्य नारायण को 40 किलो से ज्यादा सामान ले जाने के लिए 13,000 का जुर्माना भरने के लिए कहा गया था. हालांकि, आदित्य के साथ यात्रा कर कर रहे पांच अन्य लोगो ने 10,000 से ज्यादा का भुगतान करने से मना कर दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=UaqVPP2YuoY
रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य नारायण ने हवाई जहाज के कर्मचारियों को सरेआम अपशब्द कहे और यह सारा विवाद एक कैमरे में कैद होता गया. आदित्य यही नहीं रुके उन्होंने कर्मचारी से कहा कि तुम कभी न कभी बॉम्बे तो पहोचोगे फिर तुम्हे देख लूंगा.
2 अक्टूबर को हुए इस हंगामे के बाद आदित्य ने चुप्पी तोड़ी
रायपुर हवाई अड्डे पर असल में क्या हुआ था
सच कहूं तो यह सिर्फ एक आदमी से दूसरे आदमी के बहस का मामला था. उस दिन मैं अपने बाकी क्रू मेंबर्स के साथ रायपुर से मुंबई जा रहा था. इंडिगो के एक कर्मचारी ने मुझसे तय वजन से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना भरने के लिए कहा, जिसके लिए मैं मान गया था. मुझे गुस्सा इसलिए आया क्यूंकि उसके बोलने का तरीका सही नहीं था. उसने मुझसे ऊंची आवाज में ये बात कही जिसके बाद मैंने अपना आपा खो दिया. मैं मानता हूं कि मुझे थोड़ा सहज रूप से उससे बात करनी चाहिए थी लेकिन सिचुएशन मेरे कंट्रोल में नहीं थी. बात सिर्फ इसलिए बढ़ी क्यूंकि मैं 'उदित नारायण' का बेटा हूं.
आपने इस बारे में मीडिया के सामने कुछ क्यों नहीं कहा
मैं एक अंतर्मुखी इंसान हूं जो ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता. मैं पहले चीजों के बारे में सोचता हूं फिर खुलकर बात करता हूं और मुझे लगता है कि हर एक मुद्दे पर मुझे बात करने की जरुरत नहीं है लेकिन मिलने से पहले ही लोगो ने मेरे बारे में इमेज बना ली है. मैं उदित नारायण का बेटा हूं इसलिए हर वक्त अच्छा इंसान बनके नहीं रह सकता.
इस हादसे के बाद फैंस की प्रतिक्रिया क्या थी
20 साल लग गए इज्जत कमाने में और एक हादसे ने पूरी जिंदगी बदल के रख दी लेकिन मुझे अपनी छवि को फिर से बनाना होगा.