By  
on  

निर्देशक रंजीत तिवारी के साथ अक्षय कुमार की अगली अगली साइको-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'सिंड्रेला', 'अभिनेता ने कहा 'मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं सिंड्रेला नहीं हूं'

अक्षय कुमार 53 साल के है लेकिन इंडस्ट्री में उनके जैसा डिसिप्लिन और फिट बहुत कम एक्टर है. वो अपनी हर फिल्म में कुछ नया करते है जो दर्शकों अचंभित कर देता है. उनके पास आनेवाले सालों में कई अच्छे प्रोजेक्ट्स है. फिलहाल वो अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' के प्रमोशन में व्यस्त है. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन में उन्होनें अपने किरदार पर बात की. 

फिल्म के टाइटल का खुलासा करते हुए अक्षय ने कहा, 'मैं हमेशा एक साइको-थ्रिलर करना चाहता था. मैं अभी इसे कर रहा हूं, मैं शूटिंग करने जा रहा हूं, जिसे सिंड्रेला कहते है. रंजीत तिवारी इसे निर्देशित कर रहे हैं. लंदन जा रहे हैं तो वहीं शूट करेंगे.'

फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा कि वह ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते. हालांकि, अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में 'सिंड्रेला' की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. अभिनेता ने कहा, 'यह एक साइको-थ्रिलर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं सिंड्रेला नहीं हूं.

पीपिंगमून ने अपने रीडर्स को बताया था कि सिंड्रेला हिट तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर रत्सासन (2018) का रीमेक है. इसे बेल बॉटम के निर्देशक रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित किया जाएगा और इसमें रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive