By  
on  

'दूसरी बार प्रेग्नेंट होना बहुत टफ था, तैमूर के समय इतनी तकलीफ नहीं हुई थी जितनी जेह के समय हुई': करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर सुर्खियों में हैं. 9 अगस्त को मार्केट में ये किताब लॉन्च हो गई है. एक्ट्रेस अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के वक्त खूब एक्टिव रहीं.  हाल ही में करीना ने फिल्ममेकर करण जौहर के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा, इस सेशन में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ढ़ेर सारी बातें शेयर की. इसके सेशन में करीना ने खुलासा किया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही.

करीना ने कहा, 'दूसरी बार प्रेग्नेंट होना बहुत टफ था, तैमूर के समय इतनी तकलीफ नहीं हुई थी जितनी जेह के समय हुई. जब तैमूर के समय प्रेग्नेंट थी तो सब कुछ बहुत स्मूथ था, मुझे अच्छा लग रहा था, मैंने वो पीरियड एन्जॉय किया जिससे मुझे ये हौसला मिला कि चलो दोबारा करते हैं. लेकिन दूसरी बार चीजें बदली हुई थीं। मुझे काफी दिक्कत होती थी जिसकी वजह से मैं सोचती थी कि मैं ये नहीं कर सकती, मुझसे नहीं होगा और आगे कुछ ठीक होने वाला नहीं है. कोविड का भी टाइम चल रहा था, सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने शूटिंग भी की. इससे मुझे काफी अच्छा लगा, मुश्किल दौर में मैं खुश रह पाई. मन में लगातार ये डर बना हुआ था कि क्या होने वाला है, अगर मुझे कोविड हो गया तो, मेरे बच्चे को भी हो जाएगा. अंतिम ट्राईमिस्टर में मेंटली काफी ट्रॉमा झेला। मुझे ऐसा लगता था कि मेरे पैर 100 किलो के हो गए हैं.'

करीना कपूर खान ने किया खुलासा, सेकेंड प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने के दौरान आमिर खान के साथ रोमांटिक सॉन्ग किया था शूट

करीना ने कहा कि जब जेह को जन्म देने के बाद उसे अपने हाथों में लेकर अस्पताल से वह घर लौटीं तो वो पल यादगार था. इसके बाद वो अपने आपको शीशे में देखकर सोचती थीं कि क्या वो कभी ठीक हो पाएंगी. इसके बाद उन्होंने सोचा था कि सब ठीक हो जाएगा और वो एक बार फिर वापसी करेंगी.
बता दें कि, करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी.करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था. इसके बाद करीना ने इसी साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive