आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि बॉलीवुड और टीवी के सितारों के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है या पैसों को ऐठा गया है. ऐसा ही कुछ हुआ है गौहर खान और वरूण धलन के नाम पर. दरअसल उनसे जुड़ा एक मामला हाल ही में सामने आया है. एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट कर फर्जीवाड़े का भण्डाफोड़ किया है. गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके बारे में एक झूठे इवेंट के बारे में अपने फैन्स को आगाह किया है.
इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया है कि उनके नाम पर पैसे ऐंठे जा रहे हैं. लिखी गई पोस्ट के मुताबिक, गौहर खान मोहाली के किसी कैफे के आयोजन में शामिल हो रही हैं. गौहर ने कैफे को टैग करते हुए लिखा, 'यह फ्रॉड है. मैं किसी बीयर पोंग फेस्टिवल में नहीं जा रही हूं. मुकदमा किए जाने के लिए तैयार रहें.'
वहीं बता दें इससे पहले गौहर ने लखनऊ में हुए कैब ड्राइवर मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. वहीं गौहर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '14 फेरे' में देखा गया था. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आए थे और गौहर की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.
(Source: Instagram)