By  
on  

इन क्‍वीन ने बॉलीवुड में मचाया तहलका ...

भारत की मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है. चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड 2017 कॉम्पीटिशन में हरियाणा की रहने वाली मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. आइए एक नजर डालते हैं उन पर जिनके सिर पर ताज सजा और फिर
बॉलीवुड में उनका सिक्‍का खूब जमा...

 

मॉडल संगीता बिजलानी ने 1980 मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. हालांकि वे फिल्मों में कुछ खास नहीं चलीं और कुछ फिल्में जैसे त्रिदेव, कातिल, हथियार हिट रहीं लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान मिली अपनी मॉडलिंग से. उन्होंने दूरदर्शन के शो रंगोली को भी होस्ट किया है.

 

1981 में मिस इंडिया का खिताब जीता मीनाक्षी शेषाद्री ने. मीनाक्षी के फिल्मीं करियर की शुरुआत हुई 1983 में फिल्म पेंटर बाबू और हीरो से हुई. इसके अलावा उन्हें बेवफाई, मेरी जंग, डकैत, शहंशाह, दामिनी, घातक जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.

फिर बारी आई जूही चावला की. जूही ने मिस इंडिया 1984 जीता. दो साल बाद 1986 में फिल्म सल्तनत से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा लेकिन पहचान मिली 1988 की कयामत से कयामत तक से. इसके बाद तो उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. बोल राधा बोल, आईना, हम हैं राही प्यार के, डर, यस बॉस जैसी कई फिल्में हिट हुईं.

 

इसके बाद नम्रता शिरोड़कर, पूजा बत्रा जैसी कई हीरोइनें मिस इंडिया जीत कर फिल्मों में तो आईं लेकिन उतनी सफल नहीं रहीं. फिर 1994 में आईं ऐश्वर्या राय. ऐश ने उसी साल का मिस वर्ल्ड का ताज भी जीता. उनकी पहली हिंदी फिल्म और प्यार हो गया तो फ्लॉप हो गई लेकिन धीरे धीरे ऐश का करियर सुधरने लगा. हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ताल, जोश, मोहब्बतें जैसी हिट फिल्में देने के अलावा उन्होंने अंग्रेजी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया. पिछले साल फिल्म जज्बा से कमबैक किया था.

1994 में ही सुष्मिता सेन ने भी मिस यूनिवर्स जीता था. वो पहली भारतीय लड़की थी जिसने ये खिताब जीता था. सुष का फिल्मी करियर भी ठीक-ठाक चला. उनके पास बीवी नंबर 1, सिर्फ तुम, मैं हूं न, आंखें, मैंने प्यार क्यों किया जैसी हिट फिल्में हैं.

2000 में मिस वर्ल्ड जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा कितनी हिट हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. शुरुआती सालों में प्रियंका को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन अब प्रियंका न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी बहुत लोकप्रिय है.

[caption id="attachment_6847" align="aligncenter" width="1398"] Lara Dutta, Miss India 2000, is crowned Miss Universe 2000 at the end of the 49th Annual Miss Universe Pageant. ho/ Miss Universe Organization[/caption]

2000 में ही मिस यूनिवर्स जीतने वाली लारा दत्ता प्रियंका की तरह भले ही सफल नहीं रहीं हो लेकिन उन्हें भी बॉलीवुड में खूब मौके मिले. लारा को अंदाज, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, झूम बराबर झूम, हाउसफुल, डॉन 2 जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वे जल्दी ही आने वाली फिल्म अजहर में भी दिखेंगी.

ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का ताज 1994 की मिस वर्ल्ड जमैका की रहने वाली लीसा हन्ना ने पहनाया था. बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन को 2014 के मिस वर्ल्ड पीजेंट के दौरान सबसे सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड का सम्मान दिया गया था. दिसंबर 2014 में हुई इस प्रतियोगिता में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था.

 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive