By  
on  

Ed Sheeran के कॉन्सर्ट के लिए ठगी का शिकार हुए कुछ नौजवान

बीती रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ब्रिटिश गायक Ed Sheeran को लाइव देखने के लिए हजारों की भीड़ में लोग जमा हुए तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थें जो आए थे तो Sheeran के परफॉरमेंस को देखने लेकिन दुर्भाग्यवश वेन्यू तक पहुंच ही नहीं पाए.

बता दें, Ed Sheeran के कॉन्सर्ट के लिए इन नौजवानों ने करीब 5,000 और 12,000 के गोल्ड और डायमंड क्लास के टिकट्स खरीदे लेकिन ये सभी लोग अंदर नहीं जा पाए और वेन्यू के बाहर ही खड़े रहे.

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक विष्णु नाम का एक शख्स जो खुद को ऑनलाइन साइट 'बुक माय शो' का प्रतिनिधि बता रहा था, 80 लोगो को चुना लगाया है. विष्णु ने 80 नौजवानों से एक टिकट के ऊपर 5000 और 12000 रुपये लिए और वादा किया कि कॉन्सर्ट से पहले वो उनसे मिलेगा.

इसके बाद ये सभी लोग गेट नंबर 6 और गेट नंबर 7 के बाहर विष्णु का इंतजार कर कर रहे थें लेकिन वो नहीं आया.

सूत्रों की मानें तो इन लोगो ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से विष्णु से संपर्क साधा और विष्णु ने भी टिकट्स बुक के फोटो निकाल इन सभी को भेजे जिससे इन्हे विश्वास हो जाए कि टिकट्स बुक हो चुके है.

16 साल की हर्षिता जो जुहू (मुंबई) की रहनेवाली है, फेसबुक के माध्यम से 20000 में कॉन्सर्ट के टिकट्स खरीदे. हर्षिता ने मुंबई पुलिस साइबर सेल में धोखेधड़ी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive