By  
on  

Peeping Moon Exclusive: विक्की कौशल की साइंस-फिक्शन पौराणिक 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' को मेकर्स ने किया होल्ड

एक बैड न्यूज़ है, लेकिन इतनी भी दुखद नहीं. दरअसल, आदित्य धर द्वारा डायरेक्ट और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस विक्की कौशल की साइंस-फिक्शन माइथोलॉजिकल 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' को अनिश्चित काल के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है. इस फिल्म में सारा अली खान एक्टर के अपोजिट लीड रोल में स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. लेकिन PeepingMoon.com ने आधिकारिक सूत्रों से जाना है की सिर्फ अच्छे कारण के लिए यह किया गया है.

इस अम्बिशस फ़िल्म जिसका पोस्टर इसी साल जनवरी में जारी किया गया था, उसे 300 करोड़ में बनाए जाने की योजना थी. ऐसे में मेकर्स ने उसकी शूटिंग महामारी जाने के बाद शुरू करने का फैसला किया है. 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' दर्शकों को एक असाधारण थिएट्रिकल अनुभव होने की गारंटी देता है और इस तरह से मेकर्स इसे बनाने में किसी तरह का समझावता नहीं करना चाहते हैं. 

(विक्की कौशल ने शुरू की 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' की तैयारी, अभिनेता ने फोटो शेयर कर दी जानकारी)

जनवरी में फिल्म का पहला पोस्टर जारी करने वाले विक्की अश्वत्थामा के पौराणिक किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित थे और उन्होंने फिल्म को अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया था. उन्होंने कहा था, यह एक एक्टर के रूप में मेरे लिए एक नया स्थान होने जा रहा है, एक्टिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के नए रूप से रूबरू होना. यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता." 

ट्रेड सोर्स ने कहा है कि एक्टर को इस फिल्म के होल्ड पर जाने से किसी तरह का झटका नहीं लगेगा क्योंकि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा को केवल इसके मेकर्स ने पोस्टपोंड किया है और दूसरी तरफ विक्की के पास वाईआरएफ और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बैक-टू-बैक कई फ़िल्में हैं. वह उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दूसरी बार आदित्य के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने उरी की दूसरी एनिवर्सरी पर साइंस-फिक्शन फिल्म के पोस्टर को जारी किया था.

 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' एक सुपरहीरो एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी मॉडर्न समय में महाभारत से जुड़ी हुई होती है. फिल्म में विक्की द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का पौराणिक किरदार निभा रहे थे, जिसे अमरता का वरदान मिला था. फिल्म की शूटिंग यूरोप में होनी थी और फाइनल शेड्यूल मुंबई में था. लेकिन आदित्य ने जनवरी में ही यह बात कही थी कि ''कोविड-19 संकट के आधार पर योजना बदल सकती है.'' ऐसे में आप समझ गए होंगे कि मेकर्स ने फिल्म कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पोस्टपोंड किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive