कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. पहले उन्होंने पद्मावती को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद अब उन्होंने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 बनीं मानुषी छिल्लर के नाम का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया. इस पर मानुषी ने जवाब दिया है.
2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ट्वीट कर जवाब दिया, 'एक लड़की जिसने अभी अभी दुनिया को जीता है, वह एक मजाकिया टिप्पणी के चलते अपसेट नहीं है. 'चिल्लर' पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत 'छिल्लर' के साथ 'चिल' लिखा था'.
https://twitter.com/ManushiChhillar/status/932522314301784065
बता दें कि कांग्रेस सांसद ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'करेंसी का विमुद्रीकरण गलती थी. बीजेपी को ये एहसास होना चाहिए कि भारतीय कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी 'छिल्लर' भी मिस वर्ल्ड बन गईं.'
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/932200934972710912
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़ें हाथों लिया जिसके चलते थरूर को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. उसके बाद फिर उन्होंने मानुषी की तारीफ में एक ट्वीट किया.
आपको बता दें कि मानुषी का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में हुआ. उनके पिता मित्रवासु और मां नीलम छिल्लर दोनों डॉक्टर हैं. फिलहाल, फैमिली दिल्ली में रहती है. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से हुई. फिलहाल, सोनीपत के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. उन्हें फैशन, डांस, ग्लैमर में इंटरेस्ट है.