हिंदी सिनेमा के 60 और 70 के दशक में तकरीबन हर फिल्म फिल्मों में कैबरे आइटम सॉन्ग का तड़का होता था, शायद इसलिए हेलेन को कैबरे क्वीन कहा जाता था. 21 नवंबर को जन्मी हेलेन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही है.
आज हेलेन, खान परिवार का अहम हिस्सा है. सलामन खान, अरबाज खान और सोहैल खान हेलेन को वही सम्मान देते है जो अपनी मां सलमा को देते है लेकिन किसी जमाने में खान परिवार हेलेन को अपने पिता की दूसरी पत्नी स्वीकारने तक को तैयार नहीं था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर कुकू की मदद से हेलेन ने बतौर कोरस डांसर फिल्मों में काम करना शेयर किया. साल 1958 में आई शक्ति सामंथा की फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' के एक गानें 'मेरा नाम चीन-चीन चू' में हेलेन की अदायिकी ने हेलेन का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में फेमस कर दिया.
हेलेन फिल्म निर्माता पी एम अरोरा के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन निर्माता की बेवफाई ने उन्हें पैसे-पैसे का मोहताज बना दिया, ऐसे में सलीम खान ने उनका साथ दिया. सलीम खान के साथ उनकी दोस्ती बढ़ने लगी. शादीशुदा सलीम खान 4 बच्चों के पिता होते हुए भी हेलेन की मोहब्बत में फिसलते गए. 1981 में सलीम ने हेलेन से शादी कर ली और उनकी इस शादी से पत्नी और बच्चें खुश नहीं थें लेकिन धीरे-धीरे हेलेन ने सबका दिल जीत लिया.