By  
on  

'पद्मावती' विवाद: कमल हासन बोले- 'कुछ भी हो दीपिका का सिर सुरक्षित रहे'

तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ‘पद्मावती’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपिका की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए. उन्होंने हालिया विवादों के संदर्भ में ‘उत्सवधर्मी भारत’ से उठ खड़े होने का आह्वान किया.

कमल हासन ने ट्वीट किया, 'मुझे चाहिए कि दीपिका का सिर..सुरक्षित रहे. उनके शरीर से अधिक इसका सम्मान किया जाए. इससे भी ज्यादा उनकी स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए. कई समुदायों ने मेरी फिल्मों का विरोध किया है. किसी भी बहस में अतिवाद निंदनीय है.'

https://twitter.com/ikamalhaasan/status/932655804922019840

उन्होंने कहा, 'जागो उत्सवधर्मी भारत. सोचने का समय है. हमने बहुत कुछ कहा, भारत मां की सुनो.' ‘पद्मावती’ फिल्म के विरोध में भाजपा नेता ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काट कर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था.

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता कुंवर सूरजपाल अमु ने सोमवार को दोहराया कि वह दोनों के सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने के अपने ऐलान पर कायम हैं.

राज्य में भाजपा के मुख्य मीडिया समन्वयक अमु ने कहा कि उन्होंने यह बयान पार्टी पदाधिकारी के तौर पर नहीं बल्कि ‘राजपूत’ होने के नाते दिया है. उन्होंने रणवीर सिंह की टांग तोड़ने की भी धमकी दी है. इससे पहले पिछले कुछ महीनों से राजपूत कर्णी सेना फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदर्शन कर रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive