दो दिन पहले रयूमर्ड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर खबर आयी कि दोनों ने चुपके से रोका सेरेमनी कर ली है. इसके बाद पीपिंगमून ने एक्सक्लूसिवली अपने रीडर्स को बताया कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है. ये महज अफवाह है.
अब विक्की के पिता ने शाम कौशल जो कि इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर है, उन्होनें इस पर रियेक्ट किया है. फिल्मीबीट पोर्टल से बात करते हुए उन्होनें कहा, ‘इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.’
जून में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू में कैटरीना और विक्की के रिश्ते को कन्फर्म करते हुए बताया कि विक्की और कैटरीना साथ में है. यह सच है. क्या मुझे इसके लिए परेशानी होगी?'.
दरअसल एशले ने कैटरीना के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना की दुल्हन गेटअप में एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर के साथ एशले ने लिखा, 'यह जल्द ही रियल हो सकती है.