By  
on  

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लाइव चैट में लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (रिटायर्ड) ने की 'शेरशाह' की तारीफ़

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में अपनी कमाल की परफॉरमेंस के लिए हर तरफ से तारीफ पा रहे हैं. दर्शकों से फ़िल्म के टीमपर प्यार और जमकर तारीफ मिल रही है. वहीं अब  (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, जिन्होंने कश्मीर में भारतीय सेना के 15 सेना की कमान संभाली थी, उन्होंने शेरशाह की उसके डिपली रिसर्च और ऑथेंटिक लोकेशन्स को कैप्चर करने से लेकर सेना की नैतिकता और बिहेवियर को दिखाने की जमकर तारीफी की.

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक लाइव चैट में, लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, 'फिल्म में कश्मीर घाटी के जो सीन्स दिखाए गए हैं, वे बहुत ऑथेंटिक हैं.  मैंने अपना आधा जीवन वहां बिताया है, लेकिन मैंने कभी भी इस तरह के ऑथेंटिक सीन्स को कैप्चर होते नहीं देखा.  फिल्म में सेना के अधिकारियों द्वारा अपने स्रोतों का खुलासा नहीं करने जैसी साधारण चीजें भी दिखाई हैं.' 

शेरशाह विक्रम बत्रा के माता-पिता ने सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर में उनके मौत के सीन पर अपने इमोशनल रिएक्शन पर की बात

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ दृश्य जो एक सैनिक के मानवीय पहलू को दिखाते हैं, उसे अच्छी तरह से कैमरा में कैद किया गया है. मुझे उम्मीद है कि शेरशाह भविष्य में अन्य बॉलीवुड फिल्मों के लिए सबसे बेहतरीन रिसर्च की गई सेना की फिल्म के तौर पर अपना बेंचमार्क स्थापित करेगी.' वहीं लेफ्टिनेंट जनरल ने  सिद्धार्थ के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि, 'मैं वास्तव में एक आर्मी ऑफिसर की बिल्कुल सटीक भूमिका निभाने के लिए आपकी तारीफ करना चाहता हूं.  मैंने पिछले कुछ सालों में सेना पर आधारित कई फिल्में देखी हैं, लेकिन कोई भी मुझे इतनी सही नहीं लगी.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive