हिसार निवासी स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर प्रियंका शर्मा ने रणदीप हुड्डा को कानूनी पचड़े में फंसा दिया है. प्रियंका ने अपने वकील रजत कलसन के जरिये रणदीप के खिलाफ 10 करोड़ का नोटिस भेजा है. प्रियंका शर्मा ने इस मामले में हरियाणा पुलिस महानिदेशक फरीदाबाद के रेंज कमिश्नर को मेल के जरिये शिकायत भेजी है.
रणदीप हुड्डा को भेजे नोटिस में प्रियंका शर्मा ने कहा कि, 'उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया था. हुड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही प्रियंका की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे. प्रियंका ने आरोप लगाया कि उन्होंने रणदीप हुड्डा, आशा हुड्डा, मंदीप हुड्डा, अंजली हुड्डा, मनीष, रणदीप की मैनेजर पांचाली चौधरी, मेकअप आर्टिस्ट रेणुका पिल्लई को ईमेल और व्हाट्सएप पर करीब 1,200 गाने और 40 कहानियां भेजीं.
प्रियंका का यह भी कहना है कि हुड्डा और उनके सहयोगियों ने स्क्रिप्ट और गाने ले लिए. हालांकि वह इसे टालते रहे और जब उन्होंने उनसे सब वापस मांगा तो उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा. प्रियंका ने कथित तौर पर 15 साल तक प्रताड़ित करने के मामले में अपने वकील के जरिए 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने एक्टर और बाकी लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को भी कहा है.
प्रियंका ने आगे कहा, जैसे-जैसे साल बीतते गए, एक्टर ने कहानियों पर काम नहीं किया और गाने वापस भेज दिए. जब प्रियंका ने स्क्रिप्ट और सॉन्ग वापस लेने के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. वकील ने कहा कि प्रियंका शर्मा ने पिछले आठ साल से प्रताड़ित करने के लिए 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.