By  
on  

मानुषी की इन तस्वीरों को देखकर आप भी कह उठेंगे 'सादगी में ही खूबसूरती है'

चीन के सनाया सिटी एरेनेम में रखी गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की मानुषी छिल्लर ने विश्व सुंदरी का खिताब जीत लिया है. 20 साल की मानुषी ने ये खिताब दुनिया भर की 108 सुंदरियों में पछाड़कर हासिल किया है. इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था और अब करीब १७ साल बाद मानुषी ने ये इज्जत हासिल की है

2016 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतनेवाली सुंदरी प्यूर्टो रिको की स्टेफनी डेल वैले के हाथों मानुषी ने ये ताज पहना.

मानुषी हरियाणा की रहनेवाली हैं, जिन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है.

वे इन दिनों अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं.

वे सोनीपत के खानपुर कलान गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं.

पिछले एक साल में मानुषी ने कई पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिए हैं.

उन्होंने पिछले दिसंबर में अपने मेडिकल कॉलेज से 'मिस कैंपस प्रिंसेज' का खिताब जीता था.

Bridal Look in uncut diamonds and tourmalines | For @sabyasachiofficial

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

इसके बाद उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में 'मिस हरियाणा' और जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.

मानुषी विश्व सुंदरी बनने वाली छठी भारतीय हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive