By  
on  

ब्रिटिश सेंसर द्वारा पद्मावती को मिली लाल झंडी, पायरेसी के डर से नहीं होगी फिल्म रिलीज

भारत में 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवादों के बीच एक ताजा खबर आई थीं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (BBFC) ने हरी झंडी दिखा दी है.

ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अनुसार फिल्म अपनी तय तारीख 1 दिसंबर को रिलीज होनी थीं और इसकी सूचना ब्रिटिश सेंसर बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मध्यरात्रि 12 बजे दी.

https://twitter.com/BBFC/status/933396475358441472

पीपिंग मून. कॉम को करीबी सूत्रों से पता चला है कि फिल्म 1 दिसंबर को नहीं रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं को पायरेसी का डर है कि ब्रिटिश लंदन में फिल्म रिलीज होने से कहीं भारत में फिल्म लीक ना हो जाए और इसी कारण 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी. फिल्म की नई तारीख का एलान अभी तक नहीं किया गया है.

बता दें, फिल्म की अवधि कुल 164 मिनट है, जिसे काट-छाट कर 2 घंटे 44 मिनट किया गया है और फिल्म का हिंदी वर्जन 3 घंटे 13 मिनट का है. इसका मतलब इंटरनेशनल वर्जन की तुलना में हिंदी वर्जन की समय अवधि थोड़ी ज्यादा है. वहीं फिल्म को बिना किसी कट के 12A रेटिंग दी गई है.

गुजरात सरकार ने भी 'पद्मावती' को बैन करने का फैसला किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी का कहना है कि गुजरात सरकार 'पद्मावती' रिलीज नहीं होने देगी. हम इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम बोलने की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते है लेकिन हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें, दो करणी सेना और राजनैतिक दलों द्वारा फिल्म का लगातार विरोध किए जाने के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आएगी बढ़ा दी लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि भारत में फिल्म कब रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive