कोरोना मामलों में कमी आने के कारण महाराष्ट्र में सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर और जिम स्पा खुलने लगे है लेकिन कोरोना के संक्रमण का डर अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है. ऐसे में 'चेहरे' फिल्म के निर्देशक रूमी आफ़री महामारी से संक्रमित हो गए है.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रूमी जाफरी ने कहा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था. इस शादी में नीतू कपूर, रणधीर कपूर सहित मेरे सभी दोस्त शामिल हुए. भगवान का शुक्र है कि मैं कोरोना वायरस के संपर्क में 15 अगस्त को आया और जो लोग भी शादी में शामिल हुए, वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए.'
रूमी ने आगे कहा, 'अच्छी बात यह है कि मेरी फिल्म के सारे काम पूरे हो चुके हैं. अब मुझे इसमें कुछ नहीं करना है. फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जानी थी लेकिन अब उसके लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.'
रूमी ने खुद को अभी क्वॉरेंटाइन किया हुआ है और इस हफ्ते दोबारा अपना टेस्ट कराएंगे. उनका कहना है कि अगर टेस्ट नेगेटिव आया उसके बाद ही वो मुंबई आएंगे वरना फिल्म हैदराबाद में ही देखेंगे.
बता दें, 'चेहरे' 27 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टल डिसूजा, रिया कपूर और सिद्धांत कपूर है.