हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जितनी फैन फॉलोइंग अमिताभ बच्चन की है उतनी शाहरुख़ खान, सलमान खान की भी नहीं है. हर रविवार को सदी के महानायक की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर प्रशंसक घंटो उनके बंगले के बाहर खड़े रहते थे. हालांकि कोरोना की वजह से फैंस का इकठ्ठा होना कम हो गया है.
इन्ही भीड़ से बचने के लिए स्टार्स अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखते है, जिन्हे वो लाखों करोड़ों की सैलरी देते है. अमिताभ अपने सिक्योरिटी गार्ड को किसी बड़ी भारतीय कंपनी के सीईओ से भी ज्यादा सैलरी देते है.
अमिताभ के निजी अंगरक्षक का नाम जितेंद्र शिंदे हैं. वो अक्सर उनके साथ पब्लिक इवेंट पर नजर आते है. वो अमिताभ के साथ भारत के साथ- साथ विदेशों में भी रहते है और उनकी रक्षा करते है. जितेंद्र सालों से अमिताभ के निजी अंगरक्षक हैं. अमिताभ जितेन्द्र को सालाना 1.5 करोड़ रुपये का वेतन देते हैं.
जितेंद्र की खुद की सुरक्षा एजेंसी है लेकिन वह खुद अमिताभ को सुरक्षा देते हैं. अमेरिकी अभिनेता और निर्माता एलिजा वुड जब अपने एक दौरे के दौरान भारत आए थे तो शिंदे ने उनको भी सुरक्षा प्रदान की थी. कहा जाता है कि उनको ऐसा करने के लिए अमिताभ बच्चन ने ही कहा था.
अमिताभ बच्चन के अलावा, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसी हस्तियां अपने निजी सुरक्षा गार्डों को मोटी रकम देती है.