By  
on  

सोनू सूद ने की दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, बनेंगे देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर

कोरोना काल में जिस तरह से सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद कर उन्हें उनके घर पहुंचाया, वो हर स्तर पर सराहनीय है. आज सोनू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात से कयास लगाए आने लगे की सोनू आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. मुलाकात के समय केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

सुबह 9 बजे सीएम के आवास पर सोनू की मुलाकात हुयी. बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संयुक्त पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि अभिनेता सोनू सूद को 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है, जिस पर खुद सोनू ने भी सहमति भरी.

सीएम ने कहा कि खुशी की बात है कि 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के लिए सोनू हमारे ब्रांड एबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं.देश के मेंटोर कार्यक्रम प्रोग्राम संभवत: नवंबर माह में लांच होगा. दिल्‍ली में देश के मेंटोर कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चल रहा था जल्‍द ही चालू किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री ने बताया कि देश के मेंटोर कार्यक्रम के तहत बच्‍चों को करियर में किस तरह आगे बढ़ना है, इसे बारे में गाइडेंस दिया जाएगा. हम लोगों से अपील कर रहे है आप आगे आइए और बच्‍चों के मेंटोर बनिए.

 

 

 

सोनू ने कहा, 'मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली में शिक्षा में किस तरह का बदलाव आया है.' उन्‍होंने कहा, 'मेरी सभी से अपील दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें.'

साथ ही केजरीवाल ने बताया कि जल्द ही दिल्ली सरकार एक फिल्म पॉलिसी भी लॉन्च करने जा रही है, जिसे लेकर सोनू सूद से भी बातचीत की जाएगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive