By  
on  

गणेश चतुर्थी को प्रीमियर होगा अंकिता लोखंडे और शहीर शेख स्टारर 'पवित्र रिश्ता 2', एकता कपूर ने किया अनाउंस

'पवित्र रिश्ता' फैंस के लिए अब शो को लेकर इंतजार ख़त्म हो रहा हुई. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि जल्द ही दूसरा सीजन प्रीमियर होगा. एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होनें बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन शो को लॉन्च किया जाएगा और इसका प्रसारण ZEE5 Premium पर होगा. 

पहले ही मेकर्स बता चुके हैं कि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 और ALT बालाजी पर रिलीज किया जाएगा और इसमें अंकिता अर्चना देशमुख की भूमिका को फिर से निभाएंगी, जबकि शहीर शेख मानव देशमुख की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो कि पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाई गई थी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor)

 

बता दें, पवित्र रिश्ता टीवी पर 11 साल पहले 2008 में आया था. सुशांत और अंकिता की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. करीब चार साल तक चले इस धारावाहिक को आठ साल पहले बंद कर दिया गया था. 

(Source: Instagram)

Recommended