By  
on  

भारतीय आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने की 'शेरशाह' की तारीफ़, प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला को भेजा 'एप्रिसिएशन' खत

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह' अब तक स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई बेस्ट फिल्मों में से एक बताई जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की परफॉर्मेंस के लिए चारों तरफ से तारीफ़ हो रही है. 

अब, थल सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे ने फिल्म के लिए निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला को एक एप्रिसिएशन खत भेजा है और भारतीय सेना की वीरता को दर्शाया है. शब्बीर ने इंस्टाग्राम पर खत साझा करते हुए लिखा, 'हमारे सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे से #Shershaah के लिए इतनी उच्च प्रशंसा प्राप्त करना विनम्र और खुशी से परे है. हमारी सालों की मेहनत रंग लाई है. अमर रहे विक्रम बत्रा. भारतीय सेना की जय हो. @indianarmy.adgpi @ajay1059 @harrygandhi @kaashent @sidmalhotra @kiaraaliaadvani @dharmamovies #vishnuvaradhan @batra7478 @primevideoin @sonymusicindia।”

 

 

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive