By  
on  

लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाई गई 'बेलबॉटम', अक्षय कुमार का 'गर्व से फूला सीना'

19 अगस्त को अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में रिलीज हुई बेल बॉटम अब तक 8 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. कोरोना काल में रिलीज हुई यह अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. ऐसे में, मेकर्स के बीच यह एक बार फिर थियेट्रिकल रिलीज को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है.

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल गर्व से भर गया है कि बेलबॉटम को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाई गई है. 11562 फीट की ऊंचाई पर थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकता है. क्या अद्भुत उपलब्धि है. 

हाल ही में लद्दाख के थिएटर में 'बेलबॉटम' रिलीज हुयी थी.  कथित तौर पर लद्दाख को अपना पहला inflatable सिनेमा एक निजी कंपनी, पिक्चर टाइम डिजीप्लेक्स के साथ मिला, जिसने केंद्र शासित प्रदेश में थिएटर स्थापित किया. कहा जाता है कि 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित यह दुनिया का सबसे ऊंचा थिएटर है. जाहिर है, बेलबॉटम को न केवल दर्शकों के लिए बल्कि सेना के अधिकारियों के लिए भी प्रदर्शित किया गया था.

 
 रंजीत एम. तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive