सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह'की रिलीज से लेकर मीडिया इंटरव्यू तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा ने कैमरे से दूर रहने का फैसला किया. विक्रम के जुड़वां भाई विशाल ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि इंटरनेट पर डिंपल की जो तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह विक्रम के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है, वह डिम्पल नहीं है. डिंपल, विक्रम से इस कदर प्यार करती थी कि उनके शहीद होने के बाद उन्होनें आजीवन शादी न करने का फैसला किया और वो आज तक कुंवारी है. विक्रम और डिंपल चार साल तक रिलेशनशिप में थे और चार साल में वो सिर्फ 40 दिन तक साथ थे. इस बात का खुलासा फिल्म के लेखक संदीप श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में किया.
संदीप ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'जब मैं अपनी रिसर्च कर रहा था और मैंने डिंपल चीमा से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कैप्टन बत्रा को 4 साल से जानती थीं लेकिन वह उनके साथ सिर्फ 40 दिन बिता पाईं. मुझे लगता है कि तभी हम उन 40 दिनों का इसेंस कैप्चर कर पाए, जो कि उनके लिए बहुत मायने लगता है. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.
संदीप ने बताया, तो मुझे नहीं लगता कि कुछ और ऐड करने की जरूरत थी. इतना ही पर्याप्त था. वह कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा हैं और आप उनकी कहानी बिना डिंपल के रिलेशनशिप के नहीं बता सकते. मुझे लगता है कि जो हमने किया वह संतुलित है. कई लोगों ने कहा है कि यह उनकी पर्सनल लाइफ और सोल्जर लाइफ का सही ब्लेंड है. मुझे लगता है कि हमने जो किया है वह सही संतुलन को बनाए रखते हुए किया. फिल्म उनके सैनिक और निजी जीवन दोनों को पेश करती है.
विक्रम के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि डिंपल उन्हें साल में दो मौकों पर फ़ोन करती है.ईटाइम्स ने कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरिधर लाल बत्रा कि डिंपल हमें साल में दो बार कॉल करती हैं, हमारे बर्थडे के मौके पर.' गिरिधर बत्रा ने आगे कहा,'कारगिल युद्ध के बाद, हमने डिंपल से शादी करने के लिए कहा क्योंकि उसके पास आगे की जिंदगी है. उसके पेरेंट्स ने भी उसे यही कहा. लेकिन उसने हमसे कहा कि वह शादी नहीं करेगी और अपनी बाकी जिंदगी विक्रम की यादों के साथ जिएगी.'