सलमान खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज एक नाम नहीं, बल्कि ब्राण्ड बन चुका है. सिल्वर स्क्रीन हो या छोटा पर्दा, भाईजान की फैन फॉलोइंग कभी सलमान खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज एक नाम नहीं, बल्कि ब्राण्ड बन चुका है. सिल्वर स्क्रीन हो या छोटा पर्दा, भाईजान की फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हुई. और सलमान का जादू कुछ ऐसा है कि जिस भी ब्राण्ड के साथ इनका नाम जुड़ जाता है, वो रातों रात आसमान छूने लगता है. इसीलिए तमाम ब्राण्ड एम्बैस्डर्स के भी वो 'बिग बॉस' माने जाते हैं.
80 का दशक खत्म होते-होते उन्हें 'लिम्का' सॉफ्ट ड्रिंक्स ने अपने ब्राण्ड एम्बैसडर के तौर पर साइन किया था. उसके बाद सलमान ने ब्रैंड्स की दुनिया में हर फील्ड में अपना सिक्का जमा लिया. मोटर व्हीकल (फोर्स मोटर्स) से लेकर बनियान (डिक्सी स्कॉट), पैन (रोटोमैक), फुटवियर (रिलैक्सो), वाशिंग पाउडर (एक्टिव व्हील), ट्रैवल (यात्रा डॉट कॉम), एरेटेड ड्रिंक्स (माउंटेन ड्यू और थम्स अप), सीसीटीवी (सीपी प्लस) और उसके बाद एस्ट्रल पाइप्स आदि न जाने
कितने ब्रैंड्स के लिए सलमान ने एडवर्टाइज्मेंट्स किए.
‘रेस 3’ के लिए सलमान खान घटाएंगे वजन, दिखेंगे फिट एंड फाइन
पीपिंग मून से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब सलमान किचन में भी घुसने की तैयारी में हैं. जी हां, खबर मिली है कि इमामी कंपनी के 'रसोई वनस्पति' के विज्ञापन में भी अब सलमान नजर आएंगे. इमामी कंपनी का इतिहास और प्रोडक्ट रेंज 50 साल पुरानी है. हालांकि सलमान इस ब्राण्ड के साथ कितना लम्बा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनकी फीस जरूर तगड़ी ही होगी.
अब यूपी बोर्ड ने दिलवाई सलमान खान से परीक्षा!
साल 2014 में इमामी ब्राण्ड ने कोलकाता की वनस्पति ऑयल ब्राण्ड 'रसोई' को टेकओवर किया था. उसके बाद से इमामी पूरी कोशिश में है कि वो देश की 'टॉप 3 एडिबल ब्राण्डस' में शामिल हो सके. अब सलमान से हाथ मिलाकर कम्पनी अपने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फिल्मों की बात की जाए, तो सलमान की ‘मच अवेटेड फिल्म’ 'टाइगर जिंदा है' आगामी 22 दिसम्बर को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में भी कटरीना कैफ एक बार फिर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी.