By  
on  

अपने लेटेस्ट एड के लिए सोशल मीडिया पर जोमैटो की हुई आलोचना, अब कंपनी ने बयान जारी कर दी सफाई

कैटरीना कैफ और रीतिक रोशन स्टारर फ़ूड डिलीवरी एप जोमाटो का लेटेस्ट एड चर्चा में है. इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर जोमाटो की खूब आलोचना हुई, जिस पर अब कंपनी ने बयान जारी कर सफाई दी है. यूजर्स का कहना है कि डिलिवरी बॉय बेहद कम पैसों में काम करते हैं और जोमैटो अपनी छवि चमकाने के लिए महंगे सुपरस्टार्स पर पानी की तरह पैसे बहा रहा है.

इस पर अब सौंपने ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, हमारे डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के पास एक ऑर्डर से दूसरे ऑर्डर के बीच एक मिनट का भी वक्त नहीं होता है और वो बारिश और धूप के बीच काम करते हैं. हर ग्राहक हमारे लिए एक स्टार है, और रितिक या कैटरीना से कम नहीं हैं. इन विज्ञापनों का मकसद डिलीवरी पार्टनर के पेशे की गरिमा के स्तर को बढ़ाना था. कंपनी ने कहा है कि वह इन विज्ञापनों के जरिए फूड डिलीवरी बॉयज को एक 'हीरो' के तौर पर दिखाना चाहती है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

 

जोमैटो ने कहा कि, 'हमें भरोसा है कि हमारे विज्ञापन सही संदेश देते हैं, मगर कुछ लोगों के द्वारा उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है. इसमें कहा गया है कि इन विज्ञापनों के जरिए वे अपने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाना चाहते हैं। कंपनी ने आगे कहा है कि हमने ये विज्ञापन एक अच्छी नीयत से बनाया था, लेकिन लगता है कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से समझा। फिलहाल, हम अपने डिलिवरी पार्टनर्स के साथ सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बात कर रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive