By  
on  

सुकेश चंद्रशेखर के 'मायाजाल' का शिकार हुईं जैकलीन फर्नांडिस, ED सोर्सेज का दावा जेल में रहकर की करोड़ों की ठगी- रिपोर्ट्स

सोमवार को वित्तीय जांच एजेंसी ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का गवाह बयान दर्ज किया. सूत्रों ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी असली पहचान छिपाई थी और खुद को एक बड़ी शख्सियत बताकर अभिनेता से बात करता था.

सूत्रों ने कहा, 'जब जैकलीन ने सुकेश पर विश्वास करना शुरू किया तब उन्होनें एक्ट्रेस को महंगे फूल और चॉक्लेट्स भेजने शुरू कर दिए. 

ईडी के अधिकारियों के पास सुकेश के दो दर्जन से अधिक कॉल रिकॉर्ड हैं, जिसके आधार पर वे जैकलीन के साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में पता लगाने में सफल रहे.

सुरक्षा कारणों की वजह से एजेंसी ने  अभिनेता को सुकेश के स्पूफ कॉल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.

सुकेश ने तिहाड़ जेल से कॉल स्पूफिंग के जरिए एक और मशहूर महिला सेलिब्रिटी को भी अपना निशाना बनाया था.

पिछले हफ्ते ईडी ने चेन्नई में ठग सुकेश चंद्रशेखर के स्वामित्व वाले एक बंगले पर छापा मारा था. दिल्ली की रोहिणी जेल में एक अंडर ट्रायल के तौर पर बंद सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से एक साल की अवधि में 200 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है. उसके खिलाफ 20 से अधिक रंगदारी के अन्य मामले भी हैं और उसने अपने जेल सेल के अंदर से एक रैकेट संचालित किया.

सूत्रों ने बताया कि जैकलीन फर्नांडीज संभवत: सुकेश चंद्रशेखर के रैकेट का शिकार हुई थीं.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive