By  
on  

पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे पुलिस ने एफआईआर किया दर्ज, नेहरू- गांधी परिवार की बदनामी का है आरोप 

एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे पुलिस ने धारा 153 (ए), 500,आईपीसी की धारा 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होनें सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ वीडियो जारी कर कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया.

पुणे जिला कांग्रेस महासचिव संगीता तिवारी ने शिवाजीनगर थाना में अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई साथ ही पुलिस ने वीडियो बनाने को लेकर पायल के साथ एक अन्‍य अज्ञात आरोपी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की.

 

पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया है कि पायल ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया. इसमें यह भी कहा गया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है, उसमें कई ऐसी बातें हैं, जिससे दो समुदायों के बीच नफरत पैदा हो सकती है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive