By  
on  

कुछ प्रोड्यूसर्स ने मुझे कहा था कि इंटरव्यूज में मुझे बेवकूफ जैसा लगना चाहिए- हर्षवर्धन कपूर

अनिल कपूर और सुनीता कपूर का बेटा होने के बावजूद हर्षवर्धन कपूर अभी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह नहीं बना पाए हैं. उन्हें पांच साल हो गए है इसके बाद भी उन्हें अबतक बड़ा ब्रेक नहीं मिला है. हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने एक दिलचस्प खुलासा किया. 

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में हर्षवर्धन कपूर ने बताया कि प्रोड्यूसर्स के साथ इंटरव्यू में उन्हें बेवकूफ जैसा बनने की सलाह दी गई थी. वे कहते हैं- 'मैं बहुत खुलकर बात करता था, ईमानदारी से, बैठकर नॉर्मल चैट करता था. लेकिन मिर्ज्या के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे सामने वाले के आगे क्या कहना है उसपर सोचना होगा. जब मैं किसी इंटरव्यू के लिए बैठता था, मैं ईमानदारी से अपनी बात रखता था पर ये सामने वाले के ऊपर था कि वो ये कहे- हां ये आदमी ईमानदार है और अच्छी जगह से आता है, उसे मुझपर भरोसा है, इसल‍िए मुझे उसका ख्याल रखना होगा.' 

हर्षवर्धन कपूर और आकांक्षा रंजन कपूर ने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'रे' पर की बात, कहा- 'स्पॉटलाइट सोसाइटी, सेलिब्रिटी कल्चर और रिलिजन पर बहुत सारी टिप्पणियां करती है'

उन्होंने आगे कहा- 'उस वक्त मैं ऑफ-बीट सिनेमा भी कर रहा था. लोग अनिल कपूर (हर्षवर्धन के पापा) से बहुत प्यार करते हैं, उन्हें मुझसे भी कुछ उम्मीद है. लेकिन आप जब उनसे अलग मिलते हैं और अपनी पर्सनालिटी को दिखाते हैं, उसे हर बार अच्छी स्वीकृति मिले ये जरूरी नहीं है. कुछ प्रोड्यूसर्स ने तो मुझे कहा था कि इंटरव्यूज में मुझे बेवकूफ जैसा लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत समझदार था और इस कारण मैं ऑडियंस को खुद से दूर कर सकता हूं.' 

हर्षवर्धन ने 2016 में सैयामी खेर के अपोजिट 'मिर्ज्या' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद अभिनेता तीन प्रोजेक्ट्स (भावेश जोशी सुपरहीरो, AK vs AK और रे) में नजर आये. 

 

(Source: Bollywood Bubble)

Recommended

PeepingMoon Exclusive